Ind vs Aus 4th test Day 4: Steve Smith put down on 42, Mohammed Siraj drops catch | वनइंडिया हिंदी

2021-01-18 595

Steve Smith survives on 42. Washington Sundar floats it up and Smith goes for the big shot. It hung in the air for quite some time but Mohammed Siraj at long-on doesn't judge it properly. it hits his hands before rolling over to the boundary.Sundar is not impressed. India haven't been 100 percent on the field today.

भारत को तीसरी और चौथी सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई। सिराज ने पहले मार्नस लाबुशाने को 25 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया और दो गेंदों के बाद ओवर की आखिरी गेंद पर मैथ्यू वेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। स्टीव स्मिथ ने अपना 31वां अर्धशतक महज 69 गेंदों में पूरा किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती देने का काम किया। लेकिन जब स्मिथ 42 रन पर खेल रहे थे तब, सिराज ने उनका एक आसान सा कैच टपका दिया था, कॉमेंट्री कर रहे पैनल ने तो ये तक कह दिया था सिराज ने टेस्ट सीरीज गिरा दी।

#IndvsAus #4thTest #SteveSmith